ड्यूल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी के साथ Lenovo K8 Plus लॉन्च, जानें कीमत
इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट K8 Plus लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड है। इसमें डॉल्बी एटमॉस एप दी गई है। इसके जरिए स्पीकर और हेडफोन की ऑडियो परफॉर्मेंस को एडजस्ट किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, पैनासोनिक ने भी पी9 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,290 रुपये है। इसमें क्विक स्विचिंग फीचर दिया गया है जिसके जरिए दो एप के बीच में स्विच किया जा सकता है। साथ ही क्विक रिप्लाई का फीचर भी दिया गया है। इसके जरिए नोटिफिकेशन पैनल से ही मैसेज का जवाब दिया जा सकता है।
Lenovo K8 Plus की उपलब्धता:इस फोन को फाइन गोल्ड और वेनम ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 7 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 15 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट, 5000 रुपये तक की बायबैक गारंटी समेत कई ऑफर्स दिए जाएंगे। साथ ही फोन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Lenovo K8 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का 4 जीबी रैम वैरिएंट दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। यह काफी हद स्टॉक एंड्रॉयड की ही तरह है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह दो दिन तक चल सकती है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। डेप्थ मोड में स्विच करने पर दूसरे सेंसर का इस्तेमाल सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की दूरी मापने के लिए किया जाता है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर, 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस और एक पार्टी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए होंगे।
Panasonic P9 की उपलब्धता:
इसे देशभर के कंपी के स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है।
Panasonic P9 के फीचर्स:
इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2210 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।। वहीं, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 85 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4..0, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए होंगे।
यह भी पढ़ें: