5110 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुए लेनोवो के दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने आईएफएक टेक फेयर में अपने दो स्मार्टफोन्स को लांच किया है। इन स्मार्टफोन्स का नाम पी2 और ए प्लस है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने आईएफएक टेक फेयर में अपने दो स्मार्टफोन्स को लांच किए हैं। इन स्मार्टफोन्स का नाम पी2 और ए प्लस है। आपको बता दें कि लेनोवो दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। इससे पहले कंपनी ने के5 प्लस, जेडयूके जेड1 और मोटो जी4 प्लस लांच किया था। तो चलिए आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स से रूबरू करा देते हैं।
लेनोवो पी2 के फीचर्स:5.5 इंच (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड फुल एचडी डिस्पले
2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एंड्रेनो 506 जीपीयू
3जीबी/4जीबी रैम, 32जीबी/64जीबी इंटरनल मेमोरी (माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है)
5110 एमएएच की बैटरी
फिंगरप्रिंट सेंसर
एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी रियर कैमरा
5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा
4जी एलटीई
एंड्रायड मार्शमैलो
लेनोवो ए प्लस के फीचर्स:
4.5 इंच (480×854 पिक्सल) डिस्पले
1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर
1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज (32 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है)
2000 एमएएच की बैटरी
3जी एचएसपीए प्लस, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
एलईडी फ्लैश के साथ 5एमपी रियर कैमरा
2एमपी फ्रंट कैमरा
एंड्रायड लॉलीपॉप
प्राप्त खबरों की मानें तो लेनोवो ए प्लस की कीमत 69 यूरो यानि करीब 5,200 रुपये हो सकती है तो वहीं, लेनोवो पी2 की कीमत 249 यूरो यानि करीब 18,500 रुपये हो सकती है। इसके अलावा लेनोवो ए प्लस की सेल इस महीने से शुरु हो जाएगी जबकि पी2 नंवबर तक ग्राहकों के बीच उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े,
इस कंपनी ने लांच किया रिलायंस से भी सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत
अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री 4जी डाटा और एसएमएस के साथ लांच हुआ लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम हुआ लांच, 3जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा और 3300 एमएएच बैटरी से है लैस