Move to Jagran APP

7th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर व Long बैटरी लाइफ के साथ लेनोवो ने पेश की लैपटॉप की नई सीरिज

24/7 टेक सपोर्ट व एक्सटेंडेड फील्ड सर्विस के साथ प्रीमियम नोटबुक्स के लिए लेनोवो प्रीमियम केयर सपोर्ट पेश की

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
7th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर व Long बैटरी लाइफ के साथ लेनोवो ने पेश की लैपटॉप की नई सीरिज

नई दिल्ली (जेएनएन)। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी व दुनिया के अग्रणी पीसी और टेबलेट ब्रांड्स में से एक, लेनोवो ने नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में अपने लैपटॉप के लेटेस्ट कलेक्शन को पेश किया है। इस नई रेंज में अल्ट्रा-स्लीक डिवाइस योगा 720 और योगा 520 प्रीमियम कनर्वटिवल लैपटॉप शामिल हैं। वहीं, अल्ट्रा-थिन और लाइट पावरहाउस के आइडियापैड 520एस और आइडियापैड 320एस और मल्टीमीडिया एनटरटेंनमेंट डिवाइस आइडियापैड 520 और आइडियापैड 320 समेत इंटरनेशनल गेमिंग ब्रैंड लीजन वाईइ720 शामिल हैं। यह सभी लैपटॉप्स नेक्सट जनरेशन के फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से कई विशेषताएं तो दूसरे प्रीमियम नोटबुक्स में अभी तक नहीं आई हैं।

जानें लैपटॉप्स की विशेषताएं:

  • हाई परफॉर्मन्स: 7वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर और आधुनिक एनवीडिया ग्राफिक्स
  • रोचक अनुभव: फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और पतले बेजेल, इंटीग्रेटेड डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम एवं एटमॉस टेक्नोलॉजी, जेबीएल और हर्मन स्पीकर्स।
  • स्टाईलिश फॉर्म फैक्टर्स: टोन- ऑन-टोन कलर्स के साथ मेटलिक फिनिश में 25 प्रतिशत अधिक पतली एवं हल्की नोटबुक्स।
  • प्रोडक्टिविटी: एसी 2/2 वाईफाई के साथ हाई स्पीड कनेक्टिविटी, टाईप-सी यूएसबी पोर्ट के साथ तीव्र डाटा ट्रांसफर और थंडरबोल्ट 3.0 सपोर्ट व लम्बी बैटरी लाइफ।
  • अधिकतम सिक्योरिटी व सहायताः फिंगरप्रिंट रीडर व विंडोज 10 होम तथा कोर्टाना की व्यक्तिगत मदद।

कंपनी का क्या है फोकस?

लेनोवो इंडिया के जनरल मैनेजेर (नॉर्थ) विपुल माथुर ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य फोकस हमेशा इनोवेटिव व अत्याधुनिक उत्पादन प्रदान करने पर है, जो ग्राहकों को फायदा पहुंचाए। आज हम अत्याधुनिक व भविष्य के लिए तैयार प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं, जो आज के समय में ग्राहकों की जरुरतों के मुताबिक बेहतर विशेषताएं प्रदान करेंगे। एनसीआर हमारे लिए प्रमुख बाजार है और प्रोडक्ट इनोवेशन, सर्विस इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में निवेश करके हम ब्रैंड के साथ ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाएंगे।’’

मिलेगा 24/7 प्रीमियमकेयर सपोर्ट:

लेनोवो ने अपनी प्रीमियम नोटबुक्स की रेंज के लिए प्रीमियमकेयर सपोर्ट भी पेश किया है जिसके बाद यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की समस्याओं के लिए 24/7 टेक सपोर्ट, एक्सटेंडेड फील्ड सर्विस और जीरो डेड पिक्सल पॉलिसी प्रदान करने वाली एकमात्र पीसी निर्माता बन गई है। अगर आपके पीसी को ठीक होने में अधिक समय लगेगा तो ग्राहक को एक नि:शुल्क स्टैंडबाय डिवाइस दी जाएगी।

कीमत व उपलब्धता:

नीचे दी गई कीमतों में जीएसटी या शिपिंग या अन्य विकल्प शामिल नहीं हैं:

कीमत:

Yoga 720 : INR 74,500/-
Yoga 520 : INR 39,600/-
Ideapad 720S : INR 74,850/-
Ideapad 520S : INR 47,450/-
Ideapad 320S : INR 34,750/-
Ideapad 520 : INR 42,400/-
Ideapad 320 : INR 17,800/-
Legion Y720 : INR 149,990/-

यह भी पढ़ें:

यूएसबी डिवासेस या एक्सटर्नल कनेक्शन से क्या आपकी निजी जानकारी है खतरे में, जानें

माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 प्रो जल्द होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में विस्तार से

स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल का One India ऑफर, रोमिंग पर भी लगेगा सामान्य टैरिफ