Move to Jagran APP

मोटो जेड और मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन भारत में लांच, अभी तक किसी फोन में नहीं है ऐसा फीचर, जाने खासियत

Lenovo कंपनी आज अपने नए हैंडसेट moto z को आज भारतीय मार्केट में लांच करेगी। Lenovo कंपनी आज नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करेगी जहां इस फोन को लांच किया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2016 03:56 PM (IST)
Hero Image

लेनोवो ने मंगलवार को भारत में मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले मॉड्यूलर स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। कंपनी ने अपनी ज़ेड सीरीज के दोनों हैंडसेट नई दिल्ली में आयोजित इवेंट में पेश किये। कीमत की बात करें तो लेनोवो ने मोटो ज़ेड को 39,999 रुपये जबकि मोटो ज़ेड प्ले को 24,999 रुपये में मार्केट में उतारा है। मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन 17 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर रात 11 बजकर 59 मिनट से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इसी के साथ आपको इस फोन के साथ एक नयी दिलचस्प टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी| लेनोवो ने फोन के साथ जेबीएल साउंडबूस्ट, मोटो इंस्टा-शेयर प्रोजेक्टर और पावर पैक मोटो मॉड्स भी पेश किए। जेबीएल साउंडबूस्ट स्पीकर मॉड की कीमत 6,999 रुपये जबकि फोन के साथ लांच ऑफर में यह 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं हैसलबैंड ट्रू ज़ूम कैमरा मॉड 19,999 रुपये में मिलता है जबकि फोन के साथ यह 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मोटो इंस्टा शेयर प्रोजेक्टर की कीमत 19,999 रुपये है जिसे फोन के खास 15,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है, 5,999 रुपये पावर पैक मॉड को फोन के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

मोटोरोला मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं। इनके रियर पैनल पर 16 डॉट कनेक्टर मौजूद है जिसके जरिए मोटो मॉड्स इससे जुड़ जाते हैं। दोनों स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। मोटो ज़ेड में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मौजूद नहीं हैं। जबकि मोटो ज़ेड प्ले हेडफोन जैक के साथ आता है।

बात करें मोटो ज़ेड की तो इसे दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम मोटो ज़ेड में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है।

मोटो ज़ेड प्ले की बात करें तो मोटो इसमें 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है।इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो ज़ेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

लेनोवो के मुताबिक इन मॉड्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये मोटो ज़ेड के सभी वेरिएंट के साथ काम कर सकेंगे।

यह भी पढ़े,

जियोनी ने मार्केट में उतारा पी 7 मैक्स स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस

सैमसंग ने मार्केट में उतारा गैलेक्सी ए8 2016 स्मार्टफोन, 16 एमपी कैमरा और 320 जीबी मैमोरी से है लैस

कूलपैड नोट 5 लांच, 4जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा और 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत