लेनोवो P2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5100 एमएएच की दमदार बैटरी है खासियत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट पी2 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 12 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट पी2 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 12 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है।
लेनोवो पी2 का लॉन्च ऑफर:
इस ऑफर के तहत यूजर को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही अगर यूजर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
फोन की खासियत:
इस फोन में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको बता दें कि 15 मिनट की चार्जिंग में यूजर 10 घंटे तक फोन को इस्तेमाल (नॉर्मल यूज) कर सकता है। का कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी 3 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। साथ ही 18 घंटे का लगातार वीडियो भी बनाया जा सकता है। वहीं, इसे पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेनोवो पी2 के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन शैंपेन गोल्ड व ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1 और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।