Move to Jagran APP

CES 2017: लेनोवो ने पेश की ThinkPad X1 की अपडेटेट सीरीज, जानें क्या है खासियतें

लास वेगस में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानि CES 2017 में लेनोवो ने कुछ डिवाइस को लॉन्च किया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 10:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। लास वेगस में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानि CES 2017 में लेनोवो ने कुछ डिवाइस को लॉन्च किया है। इसमें मल्टीमीडिया कंट्रोलर, लीजन लैपटॉप्स, स्मार्ट अस्सिटेंट, स्मार्ट स्टोरेज, मिक्स 720 और फैब 2 प्रो एप्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने थिंकपैड एक्स1 लैपटॉप्स का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किए हैं। जिसमें थिंकपैड एक्स1 कार्बन, थिंकपैड एक्स1 योगा और थिंकपैड एक्स1 टैबलेट शामिल है।

ThinkPad X1 Carbon:

यह थिंकपैड एक्स1 सीरिज में सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह लैपटॉप ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसमें पहले से ज्यादा दमदार बैटरी, प्रोसेसर और कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 15.5 घंटे तक चल सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स7 एलटीई-ए WAN दिया गया है, जो पहले से 3 गुना तेज काम करता है। इसमें थंडरबोल्डटीएम 3 पोर्ट्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं। यह पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी दिया गया है।

ThinkPad X1 Yoga:

यह लैपटॉप सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगा। इस लैपटॉप में थिंकपैड एक्स1 कार्बन की तरह ही सिक्योरिटी फीचर और पोर्ट्स दिए गए हैं। यह 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसमें 14 इंच का ओएलईडी डिस्पले और इंटेल आईरिस ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है।

ThinkPad X1 Tablet:

यह लैपटॉप 2 इन 1 डिजाइन के साथ आता है। एक्स1 टैबलेट के मॉड्यूल्स पोर्ट को बढ़ाने में मदद करते हैं।

लेनोवो थिंकपैड एक्स1 कार्बन और एक्स1 योगा फरवरी 2017 से उपलब्ध होगा। वहीं, एक्स1 टैबलेट मार्च 2017 से उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक्स1 कार्बन की कीमत 1349 डॉलर यानि करीब 92,222 रुपये है। एक्स1 योगा की कीमत 1499 डॉलर यानि करीब 1,02,476 रुपये है। वहीं, एक्स1 टैबलेट की कीमत 949 डॉलर यानि करीब 64,876 रुपये है।

Lenovo Legion:

इस इवेंट में लैपटॉप रेंज के साथ 2 नए गेमिंग पीसी भी लॉन्च किए गए हैं। इनके नाम लेनोवो लीजन वाइ720 और वाइ520 है। यह दोनों डिवाइस NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड्स और इंटेल 7 जनरेशन कोर आई7 प्रोसेसर से लैस है। दोनों में ही 16 जीबी की मेमोरी और थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स दिए गए हैं। इस ग्राफिक्स कार्ड के जरिए ये लैपटॉप वीआर सपोर्ट कर पाएंगे। लेनोवो लीजन वाइ720 में यूएचडी आईपीएस एंटी-ग्लेयर डिस्पले दिया गया है। यह डॉल्बी एटमस साउंड सिस्टम के साथ आता है। लीजन वाइ720 अप्रैल 2017 से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 1399.99 डॉलर यानि करीब 95,708 रुपये है। वहीं, लीजन वाइ520 की कीमत, 899.99 डॉलर यानि करीब 61,526 रुपये है। यह लैपटॉप फरवरी 2017 से उपलब्ध करा दिया जाएगा।