Move to Jagran APP

Lenovo स्मार्ट बैंड HW01 ओलेड डिस्प्ले के साथ 1999 रुपये में हुआ लॉन्च

इस बैंड में 'स्पोर्ट्स मोड' के अंदर एक गतिशील हार्ट रेट मॉनिटर है और यह हर 15 मिनट पर हार्ट रेट मॉनिटर करता है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 08 May 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
Lenovo स्मार्ट बैंड HW01 ओलेड डिस्प्ले के साथ 1999 रुपये में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली(जेएनएन)। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने फिटनेस बैंड के जरिये फिटनेस रेस सेगमेंट में अपने कदम रख दिया है। कंपनी ने भारत में अपना स्मार्ट बैंड HW01 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्ट बैंड को OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। जो यूजर का रेगुलर फिटनेस ट्रैकिंग डेटा जैसे समय, स्टेप और ह्रदय की धड़कन दिखाता है। इस बैंड को 1,999 रुपये की कीमत के साथ फ्लिप्कार्ट से ख़रीदा जा सकता है।

इस डिवाइस में 0.91 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसमें यूजर के रेगुलर फिटनेस का डाटा दिखाया जाएगा। इसमें स्टेप्स, हार्ट रेट आदि का डाटा दिखेगा। इसमें खास बात यह है कि इस बैंड में 'स्पोर्ट्स मोड' के अंदर एक गतिशील हार्ट रेट मॉनिटर है और यह हर 15 मिनट पर हार्ट रेट मॉनिटर करता है।

साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस में एक एंटी-स्लीप मोड दिया हुआ है जो आपकी नींद पूरी होते ही आपको अलर्ट कर देता है। लेनोवो का कहना है, ''ड्राइविंग करते या रात में काम करते समय यह मोड आपको ध्यान भटकने समय अलर्ट करता है।'' इसके अलावा आप इसके जरिये अपने कॉल, मैसेज, ईमेल, व्हाट्सऐप या फेसबुक नोटिफिकेशन जैसे अलर्ट भी पा सकते हैं।

स्मार्ट बैंड HW01 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो, यह डिवाइस एंड्रायड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह बैंड एक सिलिकॉन स्ट्रैप का बना है और इसका वजन 22 ग्राम है। स्मार्ट बैंड IP65 वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 85 mAh बैटरी क्षमता है जिसके 5 दिन तक चलने का दावा किया गया है। यूजर इसके जरिये स्मार्टफोन से तस्वीरें लेने या म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

OKWU कंपनी ने लॉन्च किया Omicron 4जी स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी है खासियत

Oppo F3 स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

जेली ने लॉन्च किया 4G LTE एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, कीमत 3,800 रुपये