Move to Jagran APP

15 मार्च को भारत आ रहा बजट फोन 'Lenovo Vibe K5 Plus'

Lenovo ने अपने हाल में पेश किए गए Vibe K5 Plus स्मार्टफोन को भारत में लांच करने के लिए प्रेस इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इसमें हार्डवेयर मॉड्यूल Vibe K5 से थोड़े ज्यादा शक्तिशाली है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 11:49 AM (IST)
Hero Image

Lenovo ने अपने हाल में पेश किए गए Vibe K5 Plus स्मार्टफोन को भारत में लांच करने के लिए प्रेस इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इसमें हार्डवेयर मॉड्यूल Vibe K5 से थोड़े ज्यादा शक्तिशाली है।

गौरतलब है कि कंपनी ने यह डिवाइस MWC 2016 में पिछले महीने ही पेश की थी और अब भारत में इसके लांच की तैयारियां शुरू हो गई है।

पढ़े: अमेजन इंडिया प्लेटफार्म पर छूट के साथ उपलब्ध हैं Moto डिवाइसेज

यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी (1080x1920) पिक्सल है, इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 क्वाडकोर प्रोसेसर 2 जीबी रैम के साथ है, रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। इसमें 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और एफएम रेडियो विकल्प मौजूद है। इसकी बैटरी 2750 एमएएच है।

Lenovo Vibe K5 के सभी सारे फीचर्स ऐसे ही हैं और इसे भी MWC 2016 में लांच किया गया था, बस हार्डवेयर मॉड्यूल Lenovo Vibe K5 का शक्तिशाली है।