Move to Jagran APP

IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें से एक फोन मॉसकिटो अवे टेक्नोलॉजी से लैस है। वहीं, दूसरे फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 28 Sep 2017 11:01 AM (IST)
Hero Image
IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (IMC 2017) के दौरान कंपनियों ने नए हैंडसेट पेश किए हैं।दक्षिण कोरिया की फोन निर्माता कंपनी LG ने भारत में K7i हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मॉसकिटो अवे टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी कीमत 7,990 रुपये है। इसे ब्राउन कलर वैरिएंट में देशभर के रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा। वहीं, लावा ने भी भारत में अपनी जेड सीरीज का नया बजट फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

LG K7i के फीचर्स:

मॉसकिटो अवे टेक्नोलॉजी के तहत इसके बैक पैनल पर एक स्पीकर दिया गया है जो अल्ट्रासॉनिक फ्रिक्वेंसी पैदा करता है। यह मच्छरों को भगाने में सक्षम है। इसमें 5 इंच का ऑन सेल डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। दोनों ही कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रोयूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Lava Z60 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 264 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे 40 मिनट का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

ये हैं 18:9 इनफिनिटी बेजल लेस डिस्प्ले से लैस भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स

8500 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल फोन लॉन्च, देखिए फोटो जानिए फीचर