LG और Zopo ने लॉन्च किए ये 2 नए स्मार्टफोन, कैमरा और रैम है दमदार
इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शुक्रवार को लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में शुक्रवार को दो नए हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं। पहला स्मार्टफोन एलजी क्यू8 है। इस फोन को इटली में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, जोपो मोबाइल ने स्पीड एक्स स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इसे अमेजन समेत कई बड़ी ई-कॉमर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को रॉयल गोल्ड, चारकोल ब्लैक, ऑर्चिड गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
एलजी क्यू8:यह फोन एलजी वी20 का एक मिनी वेरिएंट है। इसमें एक सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है। इसमें 5.2 इंच क्वाडएचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 पर काम करता है जिसपर एलजी यूएक्स 5.0 की स्कीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। साथ ही इसमें अपर्चर एफ/1.9 से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी डुअल बैंड, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को आईपी67 सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसके तहत 1.5 मीटर गहराई वाले पानी में 30 मिनट तक रहने पर फोन को नुकसान नहीं होगा।
जोपो स्पीड एक्स:
इसमें निकी चैटबॉट एप दी गई है जिससे कैब बुक या बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2680 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एफएम रेडियो, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: