डुअल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ एलसी एक्स कैम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली। एलजी कंपनी ने भारत में एक्स कैम स्मार्टफोन लांच कर दिया है। सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन की कीमत 19990 रुपये है
नई दिल्ली। एलजी कंपनी ने भारत में एक्स कैम स्मार्टफोन लांच कर दिया है। सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन की कीमत 19,990 रुपये है। इस फोन की खासियत है इसका डुअल रियर कैमरा। आपको बता दें कि इस फोन को फरवरी में लांच किया गया था जिसके बाद इसे आज भारत में भी लांच कर दिया गया है।
LG X Cam स्मार्टफोन के फीचर्स:1. इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी इन सेल डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 1080×1920 पिक्सल है।
2. ये फोन 1.14 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है।
3. इसके साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
4. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
5. इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
6. इस फोन में 2520 एमएएच की बैटरी दी गई है।
7. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वॉयस ओवर एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
फ्रीडम 251 से दोगुने फीचर्स के साथ आया महज 501 रुपये वाला स्मार्टफोन, कैश ऑन डिलीवरी पर उपलब्ध
मोटोरोला का दमदार बैटरी वाला मोटो ई3 पावर भारत में जल्द होगा लांच!
शाओमी रेडमी नोट 4 हुआ लांच, 4100 एमएएच बैटरी और 13 एमपी कैमरा जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स हैं मौजूद