रैम और बैटरी के पावरफुल कॉम्बीनेशन के साथ पेश हुए एलजी के ये तीन स्मार्टफोन्स
एलजी ने अपनी क्यू सीरीज के अंतर्गत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने Q सीरीज के अंतर्गत LG Q6+, Q6 और Q6a स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। कंपनी के मुताबिक, सभी फोन कम कीमत और बेहतर फीचर्स के साथ उतारे गए हैं। हालांकि, इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि क्यू6 अगले महीने से एशिया के मुख्य बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, इसके बाद यूरोप, लैटिन अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू होगी।
LG Q6+, Q6 और Q6a का डिजाइन:इन तीनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन एक जैसा है। ये सभी स्मार्टफोन्स एस्ट्रो ब्लैक और आइस प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा एलजी क्यू6+ को मरीन ब्लू कलर वेरिएंट में और क्यू6 को टेरा गोल्ड और मिस्टिक व्हाइट कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। एलजी क्यू6ए को भी टेरा गोल्ड कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
LG Q6+, Q6 और Q6a के फीचर्स:
तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इनमें 5.5 इंच का फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह तीनों फोन्स स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर से लैस हैं। स्टोरेज और रैम के आधार पर ये सभी अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। एलजी Q6+ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज लैस है। जबकि Q6 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, Q6a 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए तीनों फोन्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए तीनों में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: