LG Stylus 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 3 जीबी रैम और 3200 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत
एलजी ने स्टायलस 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी एलजी ने भारत में अपना स्टायलस 3 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,500 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। खबरों की मानें तो जल्द ही इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी। इस फोन को दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने यह दावा किया था कि स्टायलस 3 कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट को मजबूत करेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत स्टायलस है। इससे यूजर कई सारे फंक्शन्स को परफॉर्म कर सकता है।
एलजी स्टायलस 3 के फीचर्स:इसमें 5.7 इंच एचडी का डिस्पले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 258 पीपीआई है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सीएमओएस ऑटोफोकस कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें टच शटर व टच स्क्रीनशॉट फीचर भी है।
कंपनी का दावा है कि पेन पॉप पहले से बेहतर हुआ है और इससे पॉप मेमो, कैप्चर+, पॉप स्कैनर, क्विक डेमो और पेन के बाहर आने पर ताजा नोट के थंबनेल प्रिव्यू जैसे फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
Panasonic Eluga Pure स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स