Move to Jagran APP

अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री 4जी डाटा और एसएमएस के साथ लांच हुआ लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बेहद सस्ते डाटा प्लान्स के बाद कंपनी ने लाइफ ब्रांड का नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन को लाइफ वॉटर 11 नाम से पेश किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बेहद सस्ते डाटा प्लान्स के बाद कंपनी ने लाइफ ब्रांड का नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन को लाइफ वॉटर 11 नाम से पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8199 रुपये है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिय गया है। ग्राहक इस फोन को रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके साथ रिलायंस जियो की सिम आएगी जिसमें 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री 4जी डाटा और एसएमएस दिए जा रहे हैं।

Lyf water 11 के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720*1080 पिक्सल है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा लाइफ वॉटर 11 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के साथ-साथ 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये डुअल सिम स्मार्टफोन है। आपको बता दें कि एक समय पर दोनों में से एक ही 4जी नेटवर्क पर काम करेगी। इसके साथ ही इस फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4जी नेटवर्क पर 7 घंटों का टॉकटाइम और 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम हुआ लांच, 3जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा और 3300 एमएएच बैटरी से है लैस

इनफोक्स बिंगो 50 प्लस भारत में हुआ लांच, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

डुअल रियर कैमरा के साथ लांच हुआ एलसी एक्स कैम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स