Move to Jagran APP

3 जीबी रैम के साथ लाइफ वाटर 4G बजट स्मार्टफोन लांच, जाने कीमत

रिलायंस ने अपना लेटेस्ट डुअल सिम हैंडसेट लाइफ वाटर 8 लांच किया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2016 12:55 PM (IST)

रिलायंस दिन-ब-दिन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है| किसी न किसी खबर को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रिलायंस ने अब अपना लेटेस्ट डुअल सिम हैंडसेट लाइफ वाटर 8 लांच किया है। कंपनी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये रखी है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 पर चलेगा।

फ़ोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लाइफ वाटर 8 में 5 इंच का एचडी अमोलेड स्क्रीन है| इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 4जी और वॉयस ओवर एलटीई फीचर से लैस लाइफ वाटर 8 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरे एचडीआर और फ्लैश से लैस हैं। लाइफ वाटर 8 को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 320 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

पढ़ें,

#FlipkartDeal: सैमसंग गैलेक्सी पर मिल रहा 9000 रुपये का डिस्काउंट, अन्य शानदार स्मार्टफोन्स पर भी भारी कटौती

ऐसे उठाएं अपने स्मार्टफोन में फ्री इंटरनेट और कॉल्स का मजा

#twitter: बिना इंटरनेट/ऑनलाइन हुए भी रीट्वीट कर सकते हैं किसी का भी ट्वीट, ये है तरीका