मेजू ने लांच किया एम5 बजट स्मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत
स्मार्टफोन निर्माता Meizu ने चीनी बाजार में M5 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने चीनी बाजार में M5 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 6,900 रुपये है तो वहीं, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानि करीब 8,900 रुपये है। ये फोन VoLTE को सपोर्ट करता है। कम कीमत में इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स काफी शानदार है। इस फोन की बिक्री नवंबर महीने में शुरू होगी।
Meizu M5 के फीचर्स:ग्रीन, व्हाइट, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन में 5.2 इंच की एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 282 पीपीआई है। इसमें 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी860 जीपीयू से लैस है। इस फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। Meizu M5 में 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 66 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने का दावा किया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे फीचर शामिल हैं। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। आपको बता दें कि ये सेंसर मात्र 0.2 सेकेंड मे ही फोन को अनलॉक कर सकता है।
यह भी पढ़े,
एस7 मिनी में है 4जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी, कीमत सिर्फ 16000 रुपये
एप्पल ने लांच किया टच बार वाला मैकबुक प्रो 2016, जानिए क्या है कीमत
4100 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ हुआवे एंजॉय 6, जानें कीमत