Meizu ने लांच किया बजट फोन M2, कीमत 6,999 रुपये
चीन कंपनी Meizu ने भारत में अपना बजट फोन M2 लांच किया है। Snapdeal के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर यह स्मार्टफोन 6,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। अभी Meizu M2 रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 10 Oct 2015 12:00 PM (IST)
चीन कंपनी Meizu ने भारत में अपना बजट फोन M2 लांच किया है। Snapdeal के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर यह स्मार्टफोन 6,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। अभी Meizu M2 रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन ‘CoolPad Note3’ Meizu M2 काफी कुछ iPhone 5C की तरह दिखता है और यह पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी वाला डिवाइस है पर इसमें मैगनीशियम अलॉय का फ्रेम लगा है। M2 स्मार्टफोन सफेद, नीले, ग्रे और गुलाबी रंग में उपलब्ध है। फोन के फ्रंट में Meizu का mBack बटन लगा है। यह स्मार्टफोन 720x1280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच के HD IPS डिस्प्ले व 294ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्क्रीन में ड्रगन ट्रेल ग्लास लगा है।
इसके अलावा यह डिवाइस 1.3 GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर के साथ Mali-T720MP2 GPU और 2GB रैम से लैस है। इसमें 16GB का इनबिल्ट स्टोरेज लगा है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसमें ऑटोफोकस व LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 2,500 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी भी लगी है।