मेजू M5c 3000 mAh बैटरी और 2 GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
मेजू M5c एंड्रायड नॉगट आधारित फ्लाइम ओएस पर चलता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन M5c को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को पेश किया है। मेजू M5c स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट यूनिबॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन को 5 कलर वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, रेड, ब्लू और पिंक में पेश किया गया है।
मिजू M5c के यह है फीचर्स:
मेजू M5c के फीचर्स पर नजर डालें तो, फोन में 5 इंच (720 पिक्सल) का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2 GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहायता से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, मेजू M5c में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा जो अपर्चर f/2.0 और ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ArcSoft ब्यूटीफिकेशन एल्गोरिथ्म सपोर्ट के साथ आता है।
M5c मेजू का ऐसा पहला इंटरनेशनल स्मार्टफोन है जो एंड्रायड नॉगट आधारित फ्लाइम OS के साथ आता है। कीमत की बात करें तो, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को 275 डॉलर से कम में बाजार में उपलब्ध करा सकती है।
यह भी पढ़ें:
शाओमी Mi मैक्स 2 में हो सकती है 5349 mAh बैटरी, जानें और क्या होगा खास
इस बार हाथ से निकल गया शाओमी का Redmi 4, तो 30 मई को मिलेगा दोबारा मौका