5000 से 26000 रुपये तक की कीमत में ये तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च
माइक्रोमैक्स ने इवोक ड्यूल नोट स्मार्टफोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में तीन नए हैंडसेट्स ने दस्तक दी है। मोबाइल निर्माता कंपनियां माइक्रोमैक्स, कूलपैड और एमटेक ने तीन फोन पेश किए हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 26,000 रुपये तक है। माइक्रोमैक्स ने इवोक ड्यूल नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। वहीं, कूलपैड ने चीन में कूल एम7 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे JD.com पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी बिक्री चीन में 26 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा एमटेक ने TEZ4G हैंडसेट पेश किया है। इस फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद जा सकता है।
Micromax Evok Dual Note:कीमत: 9,999 रुपये से शुरु
इस फोन के बेस मॉडल की ही कीमत का खुलासा किया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट और 3/4 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 260 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Coolpad Cool M7:
कीमत: 2,699 चीनी युआन (करीब 25,900 रुपये)
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज 14एनएम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
M-tech TEZ4G के फीचर्स:
कीमत: 4,999 रुपये
इसमें 5 इंच का FVWGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: