Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

माइक्रोमैक्स इवोक नोट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं, इवोक पावर की कीमत 6,999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Apr 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
माइक्रोमैक्स इवोक नोट और इवोक पावर स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। यह स्मार्टफोन्स इवोक सीरीज के अंतर्गत पेश किए गए हैं। माइक्रोमैक्स इवोक नोट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं, इवोक पावर की कीमत 6,999 रुपये है। यह दोनों फोन्स एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। माइक्रोमैक्स इवोक नोट मेटल ब्लैक फिनिश में उपलब्ध कराया जाएगा। तो चलिए आपको इन दोनों फोन्स के फीचर्स बता दें।

माइक्रोमैक्स इवोट नोट के फीचर्स:

इसमें 2.5डी ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। है यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5पी लार्गन लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी VoLTE सपोर्ट इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

माइक्रोमैक्स इवोक पावर के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें,

सोनी Xperia XA1 स्मार्टफोन 23MP कैमरा और 3GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

हुआवे Enjoy 7 Plus स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर, 4000 एमएएच बैटरी से है लैस

जोपो Color X 5.5 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स