12 भारतीय भाषाओं और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मात्र 7,999 रुपये में माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस लांच
माइक्रोमैक्स एक बार फिर अपना एक नया स्मार्टफोन लेकर आया है| कंपनी ने शुक्रवार को कैनवस यूनाइट सीरीज का एक और हैंडसेट यूनाइट 4 प्लस लांच कर दिया है
माइक्रोमैक्स एक बार फिर अपना एक नया स्मार्टफोन लेकर आया है| कंपनी ने शुक्रवार को कैनवस यूनाइट सीरीज का एक और हैंडसेट यूनाइट 4 प्लस लांच कर दिया है। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 12 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट मौजूद है और यह इंडस ओएस 2.0 से लैस है। इसमें इंडस स्वाइप, हाइब्रिड कीबोर्ड, टेक्स्ट टू स्पीच और ऐप बाजार जैसे एप दिए गए हैं।
इस नए हैंडसेट की एक और अहम खासियत होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर की मौजूदगी है। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले डुअल-सिम माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिए गए हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस यूनाइट 4 प्लस की कीमत 7,999 रुपये है और यह शैंपेन, ग्रे व सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े,
आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 7
हुआवे ने लांच किया हॉनर नोट 8, 4500 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस