Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट एलईडी बजट टीवी की रेंज पेश की, गूगल प्ले वाइ-फाइ के साथ कई शानदार फीचर्स

अब अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए माइक्रोमैक्स ने कैनवस रेंज में अपना नया स्मार्ट टीवी लांच किया है। यह टीवी तीन अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 12:40 PM (IST)

लोगों द्वारा माइक्रोमैक्स के केवल फोन ही नहीं टीवी भी खरीदे और पसंद किये जाते रहे हैं| अब अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए माइक्रोमैक्स ने कैनवस रेंज में अपना नया स्मार्ट टीवी लांच किया है। यह टीवी तीन अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगा। 32 इंच वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 40 इंच वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 50 इंच वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। ये तीनों टीवी एक्सकलूसीवली फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

नए माइक्रोमैक्स कैनवस टीवी में स्मार्टफोन के इस्तेमाल से वायरलेस कंट्रोल मिलता है। जिसका मतलब है कि आप अपने फोन के स्क्रीन को टीवी के लिए एक माउस ट्रैकपैड की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से गूगल प्ले का एक्सेस भी मिलता है जो कि टीवी में पहले से लोड आता है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के जरिए टीवी से ही सीधे इंटरनेट सर्फिंग के साथ चुनिंदा एप्लिकेशन भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इन टीवी में मीराकास्ट, मी कनेक्ट और होम-शेयर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। माइक्रोमैक्स का दावा है कि इन फीचर के साथ यूजर्स को शानदार अनुभव मिलेगा।

लांच इवेंट में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स,कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट रोहन अग्रवाल ने कहा, ''टीवी की दुनिया लगातार बदल रही है, अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड डिवाइस और चुनाव मौजूद हैं। हम अपने पहले कैनवस स्मार्ट एलईडी टीवी के साथ ऐसे यूजर को होम एंटरटेनमेंट में शानदार अनुभव दे रहे हैं जो कम कीमत पर शार्प और स्मार्ट सिनेमैटिक और कनेक्टेड अनुभव चाहते हैं।''

यह भी पढ़े,

6999 रुपये में आईबॉल ने लांच किया एंडी एफ2एफ 5.5यू, 8 एमपी एक्समोर आर कैमरा से है लैस

कूलपैड मेगा 2.5डी 3 जीबी रैम 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 6,999 रुपये में लांच

यह कंपनी लायी मात्र 2000 रुपये में 5 एमपी कैमरा 4G स्मार्टफोन