Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माइक्रोमैक्स ने लांच किया अपना हाइब्रिड कैनवस लैपटैब

मल्टीपल हैंडसेट्स, टैबलेट्स और टेलीविजन मॉडल्स के बाद, माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को 'माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब' की लांच के साथ 'हाइब्रिड लैपटॉप-टैबलेट' मार्किट में भी कदम रख दिया। ये टू-इन वन डिवाइस 6 मई से अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली 14,999 रुपये में उपलब्ध होगी।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 01 May 2015 12:49 PM (IST)
Hero Image

मल्टीपल हैंडसेट्स, टैबलेट्स और टेलीविजन मॉडल्स के बाद, माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को 'माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब' की लांच के साथ 'हाइब्रिड लैपटॉप-टैबलेट' मार्किट में भी कदम रख दिया। ये टू-इन वन डिवाइस 6 मई से अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली 14,999 रुपये में उपलब्ध होगी।

सिंगल सिम सपोर्टिंग माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब में विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसे विंडोज 10 ओएस तक भी अपग्रेड किया जा सकता है। टैबलेट में 10.1 इंच का आइपीएस डिस्प्ले, डब्ल्यूएक्सजीए (1280&800 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इस टैबलेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर, डीडीआर3एल की 2जीबी रैम के साथ मिलता है, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडीकार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। खरीदारों को इसमें 1 टीबी क्लाउड स्टोरेज का एडिशनल फीचर दिया गया है।

210.9&124.2&9.95 मिमी वाले इस टैबलेट का वजन 1.1कि. ग्रा. है और यह केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। कैनवस लैपटैब में 2 मेगापिक्सल रीयर और फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। 7700 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले इस हाइब्रिड टैबलेट का यूसेज टाइम 10 घंटे ऑफर किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स पर जाएं तो वाइ-फाइ, ब्लुटूथ 4.0, यूएसबी और3जी विकल्प मिलते है। माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के पर्सनल एप्स का एक साल का सब्सक्रिप्शिन ऑफर कर रहा है। इसमें डुअल स्पीकर लगे हैं।

माइक्रोमैक्स इनफोरमैटिक्स लिमिटेड के सीइओ विनीत तनेजा ने लांच पर कहा कि आज का लांच हमारी पीसी सेगमेंट में एंट्री मार्क करता है, जहां हमारा इरादा ग्रोथ करने का है न कि केवल उपलब्ध मार्केट में शेयर करने का। हमारा विश्वास है कि हम डिजीटल इंडिया में इनिशेटिव लेकर प्रशंसा पाएं और हम अगले कुछ महीनों में और भी एक्साइटिंग प्रॉडक्ट्स इस कैटेगिरी में लाने वाले हैं।

एलजी ने मैग्ना और सेलकॉन ने कैंपस स्मार्टफोन लॉन्च किया