Move to Jagran APP

13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ माइक्रोमैक्स ने दो 4G बजट स्मार्टफोन किए लांच

माइक्रोमैक्स ने कैनवस मेगा (ई353) और कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) स्मार्टफोन क्रमशः 7,999 और 10,999 रुपये में लांच किए हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2015 04:49 PM (IST)

माइक्रोमैक्स ने कैनवस मेगा (ई353) और कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) स्मार्टफोन क्रमशः 7,999 और 10,999 रुपये में लांच किए हैं। हालांकि, कैनवस मेगा 4जी की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़ें, इन 9 टिप्स से दूर करें फोन में धीमे चार्जिंग की परेशानी

इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा (ई353) एक ड्यूल-सिम डिवाइस है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.4 ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 2820 एमएएच की बैटरी है। इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।

पढ़ें, 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे का पावर बैकअप देगा मोटोरोला का यह फोन

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) में 5.5 इंच का एचडी (720X1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह स्मार्टफोन 4जी को सपोर्ट करता है। 1.3 ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम मौजूद है। कैनवस मेगा (ई353) की तरह कैनवस मेगा 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कैनवस मेगा 4जी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 2500 एमएएच की बैटरी से लैस होगा।