Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स ने Vdeo 1 और Vdeo 2 स्मार्टफोन किए लॉन्च, मिल रहा है फ्री अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉल्स

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने Vdeo 1 और Vdeo 2 हैंडसेट लॉन्च कर दिए है। Vdeo 1 की कीमत 4490 रुपये है जबकि Vdeo 2 की कीमत 4990 रुपये है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2016 10:00 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने Vdeo 1 और Vdeo 2 हैंडसेट लॉन्च कर दिए है। Vdeo 1 की कीमत 4490 रुपये है जबकि Vdeo 2 की कीमत 4990 रुपये है। डिस्पले और बैटरी के अलावा इन दोनों फोन्स में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही फोन्स जल्द ही देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। तो चलिए आपको इन फोन्स की सपेसिफिकेशन बता देते हैं।

Micromax Vdeo 1 और Vdeo 2 के फीचर्स:

Vdeo 1 और Vdeo 2 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 5 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनमें Google Duo एप प्री-लोडेड है। यह दोनों फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करते हैं। साथ ही 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। दोनों ही फोन डुअल सिम हैं। आपको बता दें कि Vdeo 1 में 4 इंच डब्ल्यूवीजीएस डिस्प्ले है जबकि Vdeo 2 में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।

माइक्रोमैक्स Vdeo 1 में 1600 एमएएच जबकि Vdeo 2 में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी VoLTE सपोर्ट, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी दोनों ही फोन्स के साथ फ्री जिओ 4जी सिम दे रही है, जिसके तहत हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में यूजर्स 31 मार्च 2017 तक फ्री अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट, वॉयस कॉल्स और एसएमएस दिए जा रहे हैं।