Move to Jagran APP

अंतत: भारत आ ही गया माइक्रोसॉफ्ट का ‘Surface Pro 4’

माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार Surface Pro 4 को भारत में लांच कर दिया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 08 Jan 2016 10:57 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने Surface Pro 4 लांच करने की घोषणा की। 89,990 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस डिवाइस को लांच करने के पीछे लग रहा कि माइक्रोसॉफ्ट हाइ-एंड कंज्यूमर्स को लक्ष्य बना रहा है। यह डिवाइस शुरू के 6 माह तक विशेष रूप से अमेजन इंडिया के जरिए उपलब्ध होगा। इसकी शिपिंग 14 जनवरी से शुरू हो रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने Surface Pro 4 लांच करने की घोषणा की।

भारत में Surface Pro 4 के तीन वैरिएंट्स Core i5, 4GB रैम और 128GB SSD -89,990 रुपये, Core i5, 8GB रैम और 256GB SSD - 1,20,990 रुपये और Core i7, 8GB रैम व 256GB SSD- 1,44,990रुपये के साथ उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट 5,990 रुपये में Surface Pen व 12,490 रुपये में Surface Pro 4 Type कवर कीबोर्ड लेकर आया है जो नीले व काले रंगों में उपलब्ध है।

12.3 इंच डिस्प्ले वाले Surface Pro 4 में पिक्सल का घनत्व काफी अधिक रखा गया है और इस कारण इसे माइक्रोसॉफ्ट ने PixelSense डिस्प्ले का नाम दिया है। इसमें 2736 x 1824 पिक्सल्स रेज्योलूशन, 267DPI पिक्सल डेंसिटी, 0.4mm मोटा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें स्पेशल G5 सेंसर लगाया है।

Surface Pro 4 में छठे जेनरेशन का इंटेल कोर M लगा है।

Windows 10 Pro OS पर आधारित इस टैबलेट का वजन 766 ग्राम है और यह 8.4 मिमी मोटा है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें Wi-fi 802.11ac, Bluetooth 4.0, a USB 3.0 port मौजूद है।

Surface Pro 4 के साथ आपको Surface Pen भी मिलेगा जिसमें इरेजर बटन लगा है। पेन के टिप पर करीब 1024 प्रेशर सेंसिटीव प्वाइंट्स लगा है। पेन के टिप पर करीब 1024 प्रेशर सेंसिटीव प्वाइंट्स लगा है। कोर्टाना को एक्टिवेट करने के लिए आप पेन के टॉप को क्लिक कर सकते हैं। Surface Pen के एक क्लिक से आपके पास क्विक नोट्स के लिए OneNote पेज आ जाएगा और Palm Block टेक्नोलॉजी की मदद से आप आराम से स्क्रीन पर लिख सकते हैं।
यह टैबलेट अमेरिका में 899 डॉलर की कीमत पर अक्टूबर माह में लांच हुआ था माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज के हेड पनोस पनय ने Surface Pro 4 के लिए कहा है कि यह Surface Pro 3 से 30 प्रतिशत अधिक तेज व एपल के MacBook से 50 प्रतिशत अधिक तेज है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर 8,9,10 हो रहा है बंद, इसलिए ब्राउजर को करें अपडेट