Move to Jagran APP

IFA 2017: मोटोरोला और कैट ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

IFA 2017 के दौरान मोटो और कैटरपिलर के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 01 Sep 2017 05:30 PM (IST)
Hero Image
IFA 2017: मोटोरोला और कैट ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। बर्लिन में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड शो IFA 2017 के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, एसडी कार्ड समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम लॉन्च किए गए हैं। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने Moto X4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसे सबसे पहले यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 399 यूरो यानि करीब 30,300 रुपये है। खबरों की मानें तो जल्द ही इस फोन को दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कैटरपिलर ब्रैंड ने भी Cat S41 और Cat S31 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Cat S31 की कीमत 299 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानि करीब 24,700 रुपये है। वहीं, Cat S41 की कीमत 399 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानि करीब 32,900 रुपये है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही Cat S31 को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto X4 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसमें अमेजन एलेक्सा और गूगल अस्सिटेंट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Moto X4 का कैमरा:

इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स सेंसर दिया गया है। यह कैमरा f/2.0 अपर्चर और 1.4-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर 120 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू, f/2.2 अपर्चर और 1.12-माइक्रोन पिक्सल से लैस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो फ्लैश, f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन पिक्सल का सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चल सकती है। यह 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे का पावर दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, ग्लोनास, 4G LTE और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Cat S41 के फीचर्स:

यह फोन IP68 रेटिंग से लैस है। यह 2 मीटर तक गहरे पानी में एक घंटे तक रहने पर भी नुकसान नहीं होगा। वहीं, 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन टूटेगा नहीं। यही नहीं, इस फोन को MIL-STD 810G सर्टिफिकेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2..3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी20 एमटी6757 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Cat S41 का कैमरा:

इसमें 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 38 घंटे तक का टॉक टाइम (3जी पर) और 44 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

Cat S31 के फीचर्स:

यह फोन IP68 रेटिंग से लैस है। यह 35 मिनट तक 1.2 मीटर गहरे पानी में रहने पर भी नुकसान नहीं होगा। वहीं, 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन टूटेगा नहीं। यही नहीं, इस फोन को MIL-STD 810G सर्टिफिकेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। इसमें 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Cat S31 का कैमरा:

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ नूबिया जेड17 लाइट लॉन्च, जानें कीमत

एक साथ 6 डिवाइस को चार्ज करेगा यह हाई स्पीड चार्जर, जानें क्या है खास

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Canvas Plex TaB, शाओमी Mi पैड से होगा मुकाबला