Move to Jagran APP

मोटो सी और सी प्लस स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

मोटो सी और मोटो सी प्लस बजट स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में पेश किए गए हैं। फोन्स को लॉन्च करने की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए दी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 16 May 2017 10:30 AM (IST)
Hero Image
मोटो सी और सी प्लस स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। लेनोवो की स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने मोटो सीरीज के तहत दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मोटो सी और मोटो सी प्लस बजट स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में पेश किए गए हैं। फोन्स को लॉन्च करने की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए दी है। तो चलिए आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बता देते हैं।

मोटो सी के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854x480) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8/16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.4 माइक्रॉन पिक्सल्स, फिक्स्ड फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश से लैस 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को मेटैलिक चेरी, पर्ल व्हाइट, फाइन गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के 3जी मॉडल की कीमत 89 यूरो यानि करीब 6,200 रुपये और 4जी मॉडल की कीमत 99 यूरो यानि करीब 7,000 रुपये होगी।

मोटो सी प्लस के फीचर्स:

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। रैम के आधार पर इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 1 जीबी रैम और दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, इस फोन की कीमत 119 यूरो यानि करीब 8,385 रुपये से शुरु होगी।

यह भी पढ़ें:

Meizu M5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3070 एमएएच बैटरी से है लैस

पैनासोनिक एलुगा रे और P85 सस्ते स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

सैमसंग जेड4 कैमरा स्मार्टफोन खासतौर पर सोशल मीडिया लवर्स के लिए हुआ पेश