Move to Jagran APP

5 इंच स्क्रीन के साथ बजट कीमत में मोटो ई3 स्मार्टफोन लांच, जानें सभी स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला अपना अपनी ई सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 05:39 PM (IST)
Hero Image

मोटोरोला अपना अपनी ई सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। मोटो ई3 स्मार्टफोन सितंबर से ब्रिटेन में ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में 99 पाउंड (करीब 8,800 रुपये) में मिलना शुरू हो जाएगा।

मोटो ई3 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन


इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। क्वाड-कोर प्रोसेसर पर कार्यरत इस स्मार्टफोन का डिजाइन मोटो जी4 सीरीज के स्मार्टफोन जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में भी दूसरे मोटो फोन की तरह स्पलैश-प्रूफ नैनो कोटिंग और फ्रंट फेसिंग स्पीकर हैं। मोटो के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला मोटो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।

पढ़ें, ऑफर! भारी डिस्काउंट के साथ केवल 6599 रुपये में मिल रहा है वीडियोकॉन 32 इंच एलईडी टीवी

कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस नए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन को पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी।