मोटोरोला का दमदार बैटरी वाला मोटो ई3 पावर भारत में जल्द होगा लांच!
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Moto E3 Power की बिक्री शुरु कर दी है
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Moto E3 Power की बिक्री शुरु कर दी है। ये फोन Moto E3 स्मार्टफोन का पावरफुल वर्जन है। ये फोन फिलहाल हॉन्ग-कॉन्ग के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 1098 हॉन्ग-कॉन्ग डॉलर यानि करीब 9500 रुपये है। कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर जारी किया गया है जिसमें ये संकेत दिए गए हैं कि जल्द ही इस फोन को भारत में लांच किया जाएगा।
Moto E3 Power के फीचर्स:ये फोन दमदार बैटरी से लैस है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई ऐलान अब तक नहीं किया है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही इसे औपचारिक तौर पर लांच कर सकती है। ये हैंडसेट 64 बिट 1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट ये फोन 16जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 3500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
शाओमी रेडमी नोट 4 हुआ लांच, 4100 एमएएच बैटरी और 13 एमपी कैमरा जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स हैं मौजूद
रिलायंस जियो ऑफर के साथ लांच हुआ लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस
महज 4590 रुपये में सैमसंग ने लांच किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन जेड2