10000 रुपये से कम कीमत में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ मोटो का स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
5000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो के सब-ब्रैंड मोटोरोला ने भारत में Moto E4 Plus हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। Moto E4 Plus की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर आज रात 11:59 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी। इसे आयरन ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं, कंपनी ने Moto E4 को ऑफलाइन लॉन्च कर दिया है। इसे किसी भी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Moto E4 Plus के साथ मिल रहे लॉन्च ऑफर्स:इस फोन के साथ यूजर्स को 1,599 रुपये के हेडफोन 649 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही 2 महीने के लिए हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। वहीं, आइडिया यूजर्स को 443 रुपये में 3 महीने के लिए 84 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये का बायबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
Moto E4 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: