Move to Jagran APP

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम से लैस, कीमत 14999 रुपये

मोटो जी5 प्लस हैंडसेट भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन गुरुवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 02:30 PM (IST)
Hero Image
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम से लैस, कीमत 14999 रुपये

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने मोटो जी5 प्लस हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। जबकि दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर गुरुवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

मोटो जी5 प्लस के साथ दिया जा रहा लॉन्च ऑफर:

लॉन्च ऑफर के तहत जी5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। साथ ही एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। मोटो जी5 प्लस के लॉन्च ऑफर के तहत मोटो पल्स 2 हेडफोन भी 599 रुपये में मिलेगा।

मोटो जी5 प्लस के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

मोटो जी5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत है वन बटन नैव। इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूजर फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,

Fastrack ने लॉन्च किया सस्ता एक्टिविटी ट्रैकर, Sleep Mode समेत कई बढ़िया फीचर्स

Lenovo Vibe B स्मार्टफोन 5799 रुपये में लॉन्च होने की खबर, जानें स्पेसिफिकेशन

आया दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जानें क्या है इस फोन में खास