4 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ Moto G5S Plus और G5S हुए लॉन्च
मोटोरोला ने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर दिए हैं। इनकी कीमत 13,999 और 15,999 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। कंपनी ने Moto G5 के स्पेशल एडिशन Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। यह दोनों फोन्स Moto G5 और Moto G5 Plus के अपग्रेडेड वैरिएंट हैं। Moto G5S की कीमत 13,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यह सभी मुख्य ऑफलाइन स्टोर्स और मोटो हब में आज रात से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Moto G5S Plus की कीमत 15,999 रुपये है। इसे भी अमेजन और मुख्य ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि ये दोनों ही हैंडसेट्स वाटर रीपेलैंट नैनो-कोटिंग के साथ आते हैं।
Moto G5S Plus के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसे फाइन ग्रे और ब्लश गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G5S Plus का कैमरा:
यह कंपनी का पहला फोन है जो भारत में ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.0 अपर्चर, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड मौजूद हैं।
Moto G5S के फीचर्स:
मेटल से बने हुए इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto G5S का कैमरा:
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो PDAF, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है।
यह भी पढ़ें: