Move to Jagran APP

मोटोरोला और आईटेल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, कीमत 6990 रुपये से शुरू

स्मार्टफोन बाजार में कंपनियां कई हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। इन्हें यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 22 Sep 2017 10:30 AM (IST)
Hero Image
मोटोरोला और आईटेल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, कीमत 6990 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (जेएनएन)। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो एक्स4 हैंडसेट को एंड्रॉयड वन की ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे प्रोजेक्ट फाई के तहत अमेरिका में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 25,800 रुपये है। इसे सुपर ब्लैक और स्टरलिंग ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, आईटेल मोबाइल ने भारत में सेल्फीप्रो एस41 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,990 रुपये है।

मोटो एक्स 4 एंड्रॉयड वन एडिशन के फीचर्स:

इसमें कई अलग तरह की एप्स पहले से इंस्टॉल होंगी। इसमें गूगल असिस्टेंट और गूगल डुओ की सुविधा दी गई है। डुओ की मदद से आप बेहतर क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह फोन उन स्मार्टफोन्स में से एक होगा जिन्हें सबसे पहले एंड्रॉयड P का अपडेट दिया जाएगा। इसमें 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका 12 मेगापिक्सल का सेंसर एफ/2.0 अपर्चर, ड्यूल ऑटोफोकस और पीडीएएफ से लैस है। वहीं, दूसरा एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल से लैस है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आईटेल सेल्फीप्रो एस41:

इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA1 Plus, जानें कीमत

ड्यूल रियर कैमरा के साथ 9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन

जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स