नोकिया 216 डुअल सिम फीचर फोन फ्रंट फेसिंग फ्लैश के साथ लांच, कीमत 2495 रुपये
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में नोकिया ब्रांड का फीचर फोन लांच किया है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2016 07:10 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को भारत में नोकिया ब्रांड का फीचर फोन लांच किया है। नोकिया 216 डुअल सिम भारत में 24 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 2495 रुपये होगी।
नोकिया के इस फोन में दो कैमरे और एलईडी फ्लैश मौजूद है। इस फीचर फोन में यूजर इंटरनेट भी ब्राउज कर पाएंगे। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। यूजर के एंटरटेनमेंट के लिए नोकिया 216 डुअल सिम एफएम रेडियो, एमपी3 और वीडियो प्लेयर के साथ आएगा। इस डिवाइस में 2000 कॉन्टेक्ट स्टोर करना संभव है। आप इस फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस हैंडसेट में दो वीजीए कैमरे दिए गए हैं। दोनों के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 1020 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसके बारे में 18 घंटे तक का टॉक टाइम और 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। नोकिया 216 डुअल सिम हैंडसेट ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा। पढ़ें,