नोकिया 3 इन बजट स्मार्टफोन्स के लिये बन सकता है खतरा
भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किये जाने वाला नोकिया 3 उतारा जा चुका है, जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किये जाने वाला नोकिया 3 उतारा जा चुका है। नोकिया के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इस आकर्षक कीमत के चलते बजट स्मार्टफोन्स के लिये नोकिया का यह फोन खतरा बन सकता है। क्योंकि इन्हीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ भारतीय बाजार में कई फेमस ब्रैंड के स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन उनकी कीमत कहीं ज्यादा है।
इन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर:
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला पैनासोनिक एलूगा I3 मेगा (11,490 रुपये), इंटेक्स इलाइट E7 (7,999 रुपये), यू यूरेका ब्लैक (8,999 रुपये), लावा Z10 (8,990 रुपये), मेजू M5 (10,499 रुपये), माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (11,999 रुपये) और मोट्रोला मोटो G5 (10,999 रुपये) से होगा। नोकिया 3 को क्रोमा नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। क्रोमा पर यह कैश ऑन डिलीवरी और EMI पर भी उपलब्ध है।
डिजाइन:
नोकिया 3 को कर्व्ड एज के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है, जो इसे काफी अच्छा और प्रीमियम लुक देता है। सिल्वर वाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर वाइट कलर में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है।
स्पेसिफिकेशन:
नोकिया 3 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजोल्यू शन 720x1280 पिक्सल्स है। साथ ही इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। कंपनी ने इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिये 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर मीडियाटेक MT 6737 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें नॉन-रिमूवेबल 2650mah की बैटरी दी गई है।
कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम:
नोकिया 3 में 7.0 एंड्रायड नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर और फ्रंट दोनों 8 मेगापिक्सल कैमरे दिये गये हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस और F/2.0 अपर्चर वेल्यू से लैस हैं।
यह भी पढ़ें:
साइबर अटैक की चपेट में अब भारत भी, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर पड़ा असर