13 एमपी कैमरा के साथ हॉनर का यह फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नोकिया और हुआवे ने दो नए हैंडसेट मार्किट में पेश किए हैं। इन्हें बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने पिछले महीने लॉन्च किए गए हैंडसेट का 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया है। फिलहाल इस वैरिएंट को फिनलैंड में ही उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही हुआवे कंपनी ने रूस में हॉनर 6सी प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 179 यूरो यानि करीब 13,750 रुपये है।
नोकिया 8 की खासियत:इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जीस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Nokia 8 के अन्य स्पेसिफिकेशन:
इसमें 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अब यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।
हॉनर 6सी प्रो के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर ईएमयूआई 5.1 स्किन दी गई है। इसे ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
ओप्पो और नूबिया ने स्मार्टफोन बाजार में पेश किए दो नए हैंडसेट, जानें कीमत और फीचर्स
ड्यूल फ्रंट और रियर कैमरा के साथ Nubia Z17S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
अमेजन Kindle Oasis और पोरट्रोनिक्स Progenie बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स