Move to Jagran APP

स्पेशल कैमरा फीचर से लैस Nokia 8 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

नोकिया और पैनासोनिक ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। नोकिया 8 की कीमत करीब 46,000 रुपये है। तो पैनासोनिक Eluga I2 Activ की कीमत 7,190 रुपये से शुरु है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2017 01:30 PM (IST)
Hero Image
स्पेशल कैमरा फीचर से लैस Nokia 8 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने गुरुवार को अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट पेश कर दिया है। Nokia 8 की कीमत 599 यूरो यानि करीब 46,000 रुपये है। इसे अगले महीने चुनिंदा मार्किट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में फोन को कब उपलब्ध कराया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, पैनासोनिक ने बुधवार को Eluga I2 Activ स्मार्टफोन पेश किया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है जिसकी कीमत 7,990 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 1 जीबी रैम से लैस है जिसकी कीमत 7,190 रुपये है। इसे गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 8 की खासियतें:

यह फोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसे पॉलिश्ड ब्लू, टैम्पर्ड ब्लू, स्टील, पॉलिश्ड कॉपर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में कार्ल जीस का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) का है। वहीं, दूसरा सेंसर भी 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम) से लैस है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल टोन फ्लैश के साथ आता है। इसके साथ ही पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और डिस्प्ले फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी ने bothie फीचर भी दिया है जो यूजर को रियर और फ्रंट कैमरा एक साथ इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।

Nokia 8 के फीचर्स:

इसमें 5.3 इंच का आईपीएस क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। नोकिया ने दावा किया है कि गूगल जब भी कोई अपडेट जारी करेगा तो उसी दिन नोकिया 8 को वो अपडेट दे दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए फोन में 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Panasonic Eluga I2 Activ के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

7th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर व Long बैटरी लाइफ के साथ लेनोवो ने पेश की लैपटॉप की नई सीरिज

5000mAh बैटरी के साथ आईटेल पावरप्रो P41 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, मोटो E4 Plus से मुकाबला

15000 रुपये से कम कीमत में पैनासोनिक ने लॉन्च किए A3 और A3 Pro