नोकिया ने लॉन्च किए दो नए फीचर फोन्स, कीमत 2000 रुपये से भी कम
कंपनी ने नोकिया ब्रैंड के कम कीमत वाले दो हैंडसेट मार्किट में उतार दिए हैं। बेसिक फीचर्स से लैस दोनों हैंडसेट की कीमत 2000 रुपये से कम है
नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने फिनलैंड की कंपनी नोकिया के साथ मिलकर स्मार्टफोन और टेबलेट को भारतीय बाजार में उतारने के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने नोकिया ब्रैंड के कम कीमत वाले दो हैंडसेट मार्किट में उतार दिए हैं। बेसिक फीचर्स से लैस दोनों हैंडसेट की कीमत 2000 रुपये से कम है। खबरों की मानें तो इनकी कीमत 1700 रुपये और 1800 रुपये हो सकती है। एचएमडी ने कहा कि नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम स्मार्टफोन 2017 में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
दोनों ही फोन्स में बिल्ट-इन एफएम रेडियो1 और एमपी3 प्लेयर हैं। 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 1020 एमएएच की बैटरी है, जो 22 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। नोकिया 150 सिंगल सिम फोन है। वहीं, नोकिया 150 डुअल सिम में दो सिम लगाई जा सकती हैं। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल सिम वेरिएंट में यह फोन 31 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। तो डुअल सिम में 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इसके साथ ही फोन 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
दोनों फोन में स्नेक जैसे गेम प्री-लोडेड आते हैं। इसके साथ ही 0.3 एमपी का रियर वीजिए कैमरा दिया फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम एवीएम कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों ही वेरिएंट में एक एलईडी टॉर्चलाइट भी दी गई है। नोकिया 150 और 150 डुअल सिम ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में आएगा।