Move to Jagran APP

जल्द आ रहा नोकिया एक्स 2 एंड्रायड स्मार्टफोन

हाल में नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स की अगली पीढ़ी को बाजार में पेश करने वाली है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 'नोकिया एक्स2' नाम दिया जाएगा।

By Edited By: Updated: Thu, 05 Jun 2014 01:54 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। हाल में नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स की अगली पीढ़ी को बाजार में पेश करने वाली है।

जानकार सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 'नोकिया एक्स2' नाम दिया जाएगा। इसे जून में ही लांच किया जा सकता है। नोकिया के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स में ग्राहकों को होम बटन न होने समेत कुछ शिकायतें थीं, जिन्हें अगली पीढ़ी के फोन में दूर किए जाने की संभावना है।

टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स के मुताबिक नोकिया एक्स 2 में 4.3 इंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाह‌र्ट्ज ड्युअल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

पढ़ें: नोकिया ने पेश किया एक और एंड्रायड स्मार्टफोन

पढ़ें: नोकिया एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन 'एक्स एल'