Move to Jagran APP

नोकिया एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन 'एक्स एल'

इस वर्ष फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया ने तीन एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया एक्स, नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्स एल का प्रदर्शन किया था। नोकिया एक्स सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा फोन नोकिया एक्स एल लांच हुआ। यह फोन इस माह के अंत तक स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगा।

By Edited By: Updated: Fri, 02 May 2014 03:47 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। इस वर्ष फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल व‌र्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया ने तीन एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया एक्स, नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्स एल का प्रदर्शन किया था। नोकिया एक्स सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा फोन नोकिया एक्स एल लांच हुआ। यह फोन इस माह के अंत तक स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील खत्म होने के बाद नोकिया का यह पहला लांच है। यह फोन एंड्रायड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर आधारित है। इसका डिसप्ले नोकिया एक्स व एक्स प्लस की तुलना में बड़ा है। पांच इंची आइपीएस एलसीडी डिसप्ले वाले इस फोन में 800 गुणा 480 रिज्योलूशन है। 5 मेगापिक्सल के ऑटो फोकस कैमरा के साथ इसमें फ्लैश भी है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 1 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रेगन 4 प्रोसेसर और 768 एमबी का रैम है। माप में 141.3 गुणा 77.7 गुणा 10.8 मिमी और वजन में 190 ग्राम है। दो सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस हैंडसेट में विंडोज फोन की तरह टाइल बेस्ड होम स्क्रीन है। 1500 एमएएच बैट्री वाले इस फोन में एंड्रायड 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसमें 4 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें दो फिजिकल बटन हैं-पावर/लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर। ये दोनों दायीं तरफ के पैनल पर है। बॉटम पैनल यानी नीचे की तरफ माइक्रो यूएसबी पोर्ट है और ऊपर 3.5 मिमी जैक। डिसप्ले पैनल पर फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ फ्लैश के साथ रियर कैमरा।

पढ़ें: राजीव सूरी ने संभाली नोकिया की कमान

पढ़ें: ये हैं हाई क्वालिटी कैमरा वाले फोन