Move to Jagran APP

Nubia N1 Lite स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 6999 रुपये

इस फोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ सॉफ्ट फ्लैश सपोर्ट दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
Nubia N1 Lite स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 6999 रुपये

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने भारत में अपना नया हैंडसेट एन1 लाइट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा है। इसके फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ सॉफ्ट फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस MWC 2017 में पेश किया गया था।

नूबिया एन1 लाइट के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन को 0.3 सेकेंड में अनलॉक कर सकता है।

यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। पावर को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 24 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस-एज और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

लावा ने लॉन्च किया ए77 स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5790 रुपये

एलजी ने लॉन्च किया स्टाइलो 3 प्लस स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 3080 एमएएच बैटरी से है लैस