10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Okwu और ZTE के तीन स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कई हैंडसेट्स लॉन्च किए जाते हैं। Okwu और जेडटीई ने भी तीन नए हैंडसेट मार्किट में पेश कर दिए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू फोन निर्माता कंपनी OKWU ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। OKWU Sigma की कीमत 8,200 रुपये है। वहीं, OKWU YU Fly की कीमत 9,699 रुपये है। इसके साथ ही जेडटीई कंपनी ने ब्लेड सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। ZTE Blade Force की कीमत 130 डॉलर यानी करीब 8,400 रुपये है।
OKWU Sigma और YU FLY के फीचर्स:Sigma में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्टज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें PDAF तकनीक के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं, YU FLY 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्टज ऑकटा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (MSM8939) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ZTE Blade Force के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:
एसर और लावा ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, 13000 से 95000 रुपये तक है कीमत
1500 से 3500 रुपये की रेंज में लॉन्च हुए ये ईयरफोन और वायरलेस हेडफोन
एयरटेल ने 1399 रु में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, 2 दिन बाद खरीद सकेंगे