Move to Jagran APP

13 एमपी कैमरा के साथ ओप्पो और ब्लू ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

इस पोस्ट में हम आपको तीन नए स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत 5,780 रुपये से शुरु है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 13 Sep 2017 10:07 AM (IST)
Hero Image
13 एमपी कैमरा के साथ ओप्पो और ब्लू ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में एक नया हैंडसेट A71 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,900 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी मेटल बॉडी और एंड्रॉयड नॉगट सॉफ्टवेयर है। यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, पेटीएम, अमेजन और स्नैपडील पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं, अमेरिका की मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लू ने दो नए स्मार्टफोन Advance A5 और Advance A5 Plus लॉन्च किया है। दिखने में दोनों ही फोन समान हैं। Blu Advance A5 और Advance A5 Plus को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। Advance A5 Plus की कीमत 109.99 डॉलर यानि करीब 7,000 रुपये है। वहीं, Advance A5 की कीमत 89.99 डॉलर यानि करीब 5,780 रुपये है। दोनों फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

Oppo A71 के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमटी6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी860 एमपी 2 दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Blu Advance A5 और A5 Plus के फीचर्स:

A5 Plus एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से फोन ओवरहीट नहीं होता है। वहीं, Blu Advance A5 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल समान हैं।

यह भी पढ़ें:

1999 रुपये में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और शाओमी मी नोट 3 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, क्रेडिट कार्ड से भी कम है साइज