लेनोवो K8 और ओप्पो F3 दिवाली एडिशन बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स
जहां एक तरफ लेनोवो ने के सीरीज का नया स्मार्टफोन के8 लॉन्च किया है। वहीं, ओप्पो ने एफ3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन पेश किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। लेनोवो ने के8 स्मार्टफोन को 10,499 रुपये में पेश किया है। इसे वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वैरिएंट में देशभर के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। वहीं, ओप्पो ने एफ3 स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन लॉन्च किया है।
लेनोवो के8 के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 32 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo F3 Diwali लिमिटेड एडिशन:
इसे रेड कलर वैरिएंट में 29 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और ओप्पो स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 18,990 रुपये है। इस फोन के साथ ग्राहकों को भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला एक एक्सक्लूसिव क्रिकेट बैट भी गिफ्ट के तौर पर मिलेगा।
Oppo F3 Diwali लिमिटेड एडिशन के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: