Move to Jagran APP

15000 रुपये से कम कीमत में पैनासोनिक ने लॉन्च किए A3 और A3 Pro

स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो और पैनासोनिक ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2017 03:33 PM (IST)
Hero Image
15000 रुपये से कम कीमत में पैनासोनिक ने लॉन्च किए A3 और A3 Pro

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में तीन नए हैंडसेट पेश किए गए हैं। इनमें पहला स्मार्टफोन चीन की कंपनी ओप्पो का R11 स्पेशल एडिशन है। वहीं, दूसरा और तीसरा फोन जापानी कंपनी पैनासोनिक के Eluga A3 और A3 Pro लॉन्च किए हैं। अगर Oppo R11 की बात करें तो कंपनी ने इस फोन का FC Barcelona एडिशन पेश किया है। इसे 3499 चीनी युआन यानि करीब 33,500 रुपये में चीन में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे चीन में 18 अगस्त से ओप्पो के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पैनासोनिक ने Panasonic Eluga A3 को 11,290 रुपये और Panasonic A3 Pro को 12,790 रुपये में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स को वर्चुअल अस्सिटेंट ARBO के साथ शिप किया जाएगा। साथ ही इन्हें ऑफलाइन चैनल के जरिए पैनासोनिक के ब्रैंड स्टोर्स और दूसरे रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Oppo R11 एडिशन का डिजाइन:

इसे ऑल-मेटल यूनिबॉडी और मेल फ्रेम से डिजाइन किया गया है। यह प्रीमियम लुक के साथ पेश किया गया है। फोन का ऊपरी हिस्सा ब्लू और निचला हिस्सा रेड कलर से बनाया गया है। इसमें टच बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है।

Oppo R11 FC Barcelona एडिशन के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का एमोलेड फुल एडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर ColorOS 3.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ, 2x लॉसलैस जूम, पोर्टेट मोड और क्वालकॉम स्पेक्ट्रा आईएसपी से लैस है। वहीं, इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, हॉटस्पॉट, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Panasonic A3 के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर आशी ड्रैगन टेल की ग्लास कोटिंग दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज कवाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

4000 एमएएच बैटरी और 13 एमपी कैमरा के साथ पैनासोनिक Eluga A3 और A3 Pro लॉन्च

Panasonic A3 Pro के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें:

15000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ 20 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस जियोनी ए1 लाइट

ड्यूल कैमरे और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लेनोवो K8 Note लॉन्च, कीमत 12999 से शुरू

4000 एमएएच बैटरी, शटरप्रूफ स्क्रीन और 4 जीबी रैम से लैस सैमसंग गैलेक्सी S8 Active लॉन्च