Move to Jagran APP

20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ Oppo ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

ओप्प और शाओमी ने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें स्मार्टफोन, ईयरफोन, पावर बैंक आदि शामिल हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 27 Oct 2017 12:41 PM (IST)
Hero Image
20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ Oppo ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने फिलीपींस एक नया हैंडसेट F5 लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत इसका सेल्फी कैमरा और फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसे भारत में 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा चीन की ही कंपनी शाओमी ने तीन नए प्रोड्कट भारत में लॉन्च किए हैं जिसमें Mi VR Play 2, Mi Power Bank Pro और Mi Noise Cancelling Earphones शामिल हैं। इन्हें कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।

Oppo F5 की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 15,990 फिलीपीन पेसो यानी करीब 19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 3 नवंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 4 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट को रेड कलर वैरिएंट में जल्द ही पेश किया जाएगा।

Oppo F5 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 ×2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 एमपी2 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में बोकेह इफेक्ट भी दिया गया है। साथ ही एफ/1.8 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। ड्यूल सिम सपोर्ट इस फोन में फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

शाओमी ने पेश किए तीन नए प्रोडक्ट:

कंपनी ने Mi VR Play 2, Mi Power Bank Pro और Mi Noise Cancelling Earphones लॉन्च किए हैं। इसकी जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है।

Mi VR Play की कीमत 1,299 रुपये है। इसका डिजाइन गूगल डेड्रीम व्यू वीआर हैडसेट की तरह है। इसके अलावा Mi Power Bank Pro 10000 एमएएच बैटरी की क्षमता के साथ आता है। यह पावर बैंक टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह पावर बैंक यूएसबी-टाइप सी एडप्टर के साथ आता है जिससे स्मार्टफोन, टैबलेट, नोटबुक को चार्ज किया जा सकता है। इसक कीमत 1,599 रुपये है। वहीं, Mi Noise Cancelling Earphones (Type-C) की कीमत 2,999 रुपये है। इसमें यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर का सपोर्ट दिया गया है। फिलहाल यह ईयरफोन केवल Mi 5 और Mi Mix 2 को ही सपोर्ट कर सकता है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 50Hz से 2000Hz है जो एंबियंट नॉयस को 25 डेसीबल्स तक खत्म कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

iPhone X की प्री-बुकिंग भारत में आज से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू

अमेरिका को पछाड़ भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्किट

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा आसान, जानिए