Move to Jagran APP

सेल्फी के दीवानों के लिए Oppo का यह सेल्फी फोकस स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

पिछले महीने भारत में अपने सेल्फी केंद्रित स्मार्टपोन Oppo F1 को लांच करने के बाद, चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता के विषय में घोषणा कर दी है। यह डिवाइस भारत में नई दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2016 11:32 AM (IST)
Hero Image

पिछले महीने भारत में अपने सेल्फी केंद्रित स्मार्टपोन Oppo F1 को लांच करने के बाद, चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता के विषय में घोषणा कर दी है। यह डिवाइस भारत में नई दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

पढ़े: 2Gb रैम और 8MP कैमरे के इस फोन की कीमत 5,500 रुपये से कम

डुअल सिम Oppo F1 की कीमत 15,990 रुपये है। यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसकी बॉडी एल्यूमीनियम की है।

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच एचडी (720x1280) पिक्सल रेजोल्यूशन आइपीएस के साथ है, इसके ऊपर 2.5D गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग की गई है, इसमें प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 616 है, इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और 3जीबी रैम मल्टीटास्किंग के लिए उपलब्ध है।

पढ़े: खुशखबरी! वनप्लस 2 के दामों में हुइ कटौती

Oppo F1 में 13 एमपी का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और सेल्फी-फ्रीक के लिए 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है,साथ ही कैमरे के लिए ब्यूटीफाइ 3.0, लाइव कलर फिल्टर और बहुत से सॉफ्टवेयर फीचर उपलब्ध है। रोशनी अगर कम हो तो इसका डिस्प्ले फ्लैश की तरह काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीइ, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर्स शामिल किए गए है।

इतना ही नहीं, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास उपलब्ध है, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है।