Move to Jagran APP

Oppo ने लांच किया बजट 4G स्मार्टफोन Neo7, कीमत 9,990 रुपये

ओप्पो ने अपने नए हैंडसेट नियो 7 स्मार्टफोन को भारत में आधिकारिक तौर पर 9,990 रुपये में लांच कर दिया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 29 Oct 2015 01:39 PM (IST)
Hero Image

ओप्पो ने अपने नए हैंडसेट नियो 7 स्मार्टफोन को भारत में आधिकारिक तौर पर 9,990 रुपये में लांच कर दिया है।

एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 5 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.2ghz की स्पीड वाले क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है। इसमें 1जीबी रैम दी गई है| इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस हैंडसेट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह एक ड्यूल सिम डिवाइस है। 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट के अलावा इस हैंडसेट में वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।

ओप्पो नियो 7 में 2420 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।