Move to Jagran APP

ओप्पो, सोनम कपूर और ऋतिक रोशन के सिग्नेचर के साथ लाया एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अगस्त में सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो एफ1एस को लांच किया था। अब कंपनी ने गुरुवार को ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन पेश किया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 12:08 PM (IST)
Hero Image

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अगस्त में सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो एफ1एस को लांच किया था। अब कंपनी ने गुरुवार को ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन पेश किया है। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन ओरिजिनल एफ1एस की तरह 17,990 रुपये में ही मिलेगा। फोन के प्री-ऑर्डर 8 से 13 अक्टूबर के बीच होंगे। इस हैंडसेट की बिक्री ओप्पो कॉन्सेप्ट स्टोर और स्नैपडील पर 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

नया ओप्पो एफ1एस स्पेशल दिवाली पैकेजिंग के साथ आएगा। ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन रियर पर अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता ऋतिक रोशन के हस्ताक्षर होंगे। फोन में दिवाली आधारित नई थीम व आइकन दिए गए हैं।

Image result for oppo f1s diwali limited edition

आपको याद दिला दें कि ओप्पो एफ1एस लिमिटेड दिवाली एडिशन में ओरिजिनल फोन की तरह ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा ही इसकी सबसे अहम खासियत है। फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटीफाई 4.0 एप और सेल्फी पनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर भी मौजूद है।

स्मार्टफोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंबेड किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एफ1एस हैंडसेट को मात्र 0.22 सेकेंड में अनलॉक करेगा। कंपनी ने इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर पर आधारित शॉर्टकट के बारे में भी बताया है जिनके जरिए वॉयस कॉल और ऐप लॉन्च करना संभव होगा।

Image result for oppo f1s diwali limited edition

ओप्पो एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन एक डुअल-सिम (नैनो सिम) स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 पर चलेगा। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में 3075 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े,

Google Pixel और iPhone7 के बीच कड़ी टक्कर, जानें दोनों में से कौन सा फोन है ज्यादा दमदार

एचपी का दिवाली तोहफा, लैपटॉप्स के साथ दे रहा 13000 रुपये तक के फ्री गिफ्ट्स

शाओमी ने भारत में की रिकॉर्ड तोड़ सेल, महज 3 दिन में बेचे 5 लाख हैंडसेट्स